लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार द्वारा शनिवार को धूमधाम से इगास पर्व मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रीता नेगी व पुष्पा वर्मा ने किया । कार्यक्रम में महिलाओं ने लोक गीत व लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहा । साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कब्बड्डी में चन्दा नेगी की टीम ने प्रथम स्थान, राजेश्वरी नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । अंत में महिलाओं ने भैला खेलकर दिवाली मनाई । इस अवसर पर भावना वर्मा ने कहा कि महिलाओं में इगास को लेकर काफी उत्साह था । महिलाएं जंगल से घास लकड़ी लेकर आई और खुद भैला तैयार किए । बताया कि इस बार भैला बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुबेदार मौहल्ले की महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व कुमाऊनी मौहल्ले की महिलाओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर पूनम बौठियाल, रेनू चौहान, कविता बिष्ट, सविता नेगी, रजनी, अन्जू, आशा रावत, प्रियंका, पुष्पा धस्माना, निर्मला रावत, राजेश्वरी नेगी, चन्दा नेगी, गोपी, लता बिष्ट, सोनी मैन्दौली, पल्लवी, कल्पना चौहान, गीता आदि उपस्थित रही ।

More Stories
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में डीएम स्वाति एस. भदौरिया का दिखा अलग अंदाज, पहाड़ी परिधान में आई नजर, गढ़वाली परिधान में दिया परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव का प्रेरक संदेश
लंकेश की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रहमा देन दिया अमरता का वरदान, भगवान शिव ने दी चंद्रहासा खड्ग
उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष : तकनीकी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ, युवाओं के नवाचार को मिला मंच