मंगलौर पुलिस ने खोया हुआ बैग एवं ₹22000/- सुपुर्द किए
मंगलौर : थाना कोतवाली मंगलौर में तैनात अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, डॉक्टर राहुल कौशिक, होमगार्ड अमरपाल आज 24 मार्च 2024 को SST A 1 नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग में मामूर थे चेक पोस्ट से करीब 50 कम की दूरी पर एक मोटरसाइकिल सवार का एक बैग मोटरसाइकिल से गिर गया। जिस पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह की नजर पड़ी तभी एक कार चालक उसके पास रुका और उक्त बैग को उठाकर ले जाने लगा जिसको ले जाने से रोकते हुए बैग अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। बैग में डायरी, कागजात एवं कपड़े तथा ₹22000 नगद पाए गए। उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो बैग एवं धनराशि प्रमोद कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छप्पर जनपद मुजफ्फरनगर की होना पाई गई। जिनको सूचना देकर चेक पोस्ट पर आने के पश्चात उसका बैग एवं नगद ₹22000 उनकी सुपर्दगी में दिए गए। अपना बैग एवं ₹22000 प्राप्त कर प्रमोद कुमार अति प्रश्न हुए एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया गया।
More Stories
व्यावसायिक, उद्यमिता एवं रोजगार परक शिक्षा को दिया जाए बढ़ावा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त, राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलोजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का हुआ कार्य
मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, पति की हत्या कर सांप से कटवाया! पोस्टमार्टम में खुला राज