7 October 2024

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने पुलिस कार्यालय में वीसी के माध्यम से की मासिक अपराध समीक्षा

 
कोटद्वार । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद सीमा पर स्थापित बैरियरों एवं चैक पोस्टों पर सतर्क ड्यूटी करने हेतु सख्त हिदायत देने के साथ ही प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी ने माह दिसम्बर की मासिक अपराध समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को मध्यनजर रखते हुए चुनाव से सम्बन्धी निरोधात्मक कार्यवाहियों, असलाहों के सत्यापन व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उत्तराखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी 2024 का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग करने के भी निर्देश दिये गये। सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा में कुल 385 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 376 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया । मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 33 एवं कोतवाली पौड़ी में 22 शिकायती पत्र लम्बित है।
सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 46, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 79, ओवर लोडिंग करने पर 18, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 247, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 29 चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही 130 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 45 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 99 अभियोग पंजीकृत किये गये। समीक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आरके चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

You may have missed