14 November 2024

एडीएम कानून-व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, यहां म‍िला शव

अयोध्या : एडीएम कानून-व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबि‍क, एडीएम का शव कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में उनके कमरे में पाया गया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं। जांच की जा रही है। सुरजीत स‍िंह फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। अयोध्‍या से पहले सुरजीत स‍िंह की जौनपुर में तैनात थे।