गोपेश्वर/पोखरी/कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ ही चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों ने प्रभात फेरी निकाल कर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बीकेटीसी ने कार्यालयों, विश्राम गृहों, संस्कृत विद्यालयों सहित आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्या पीठ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य परायणता से कार्यकर देश के विकास में भागीदार बन सकते है। बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। मंदिर समिति सदस्यों ने अपने गृहनिवास की सरकारी संस्थाओं तथा मंदिर कार्यालयों में ध्वज फहराया।
मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राष्ट्रीय झंडा फहराया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल,, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नृसिह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, केदार सिंह रावत, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, विकास सनवाल आदि मौजूद थे।
इधर पोखरी में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक दार, इंटर कॉलेज नागनाथ, बालिका इंटर कालेज पोखर , इन्टर कालेज रडुवा, शिशु मन्दिर पोखरी ने प्रभात फेरी निकाली गई। ब्लाक पोखरी में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, तहसील में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अधीक्षक डा. आशिफ अल्वी, खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड अधिकारी कमल आर्य आदि मौजूद थे।
उधर, महाविद्यालय कर्णप्रयाग में गणतंत्र दिवस प्राचार्य प्रो.केएल तलवाड़ ध्वजारोहण किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को संकल्प दिवस के रूप में भी अंगीकार करना चाहिए। महाविद्यालय के उन्नयन और विकास में प्रत्येक हितधारक की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक, एनसीसी कैडेट और कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण