27 July 2024

16 फरवरी को जिले में धरना-प्रदर्शन करेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्स

 
कोटद्वार । 16 फरवरी को पौड़ी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिकारों पर सरकार से हिसाब लेने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिला मुख्यालय के सभी सर्कलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्रों को बंद रखकर आक्रोश जताएंगी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि प्रत्येक जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते कई वर्षों से बाल विकास परियोजना के अधीन अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिन्हें सरकार ने अभी तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया है। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का भी कोई प्रावधान नहीं है, जबकि न्यूनतम वेतन पर भी सरकार का रवैया ठीक नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से लटकी मांग को पूरा करने के लिए अब धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है ।