कोटद्वार । 16 फरवरी को पौड़ी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिकारों पर सरकार से हिसाब लेने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिला मुख्यालय के सभी सर्कलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्रों को बंद रखकर आक्रोश जताएंगी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि प्रत्येक जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते कई वर्षों से बाल विकास परियोजना के अधीन अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिन्हें सरकार ने अभी तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया है। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का भी कोई प्रावधान नहीं है, जबकि न्यूनतम वेतन पर भी सरकार का रवैया ठीक नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से लटकी मांग को पूरा करने के लिए अब धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है ।
More Stories
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे दिन हुए 1561 नामांकन
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ANTF की टीम ने 785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार