22 January 2025

एक और पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन, हरिद्वार लोकसभा सीट से रखते हैं नाता

देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दल के नेताओं का भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है,इसी कड़ी में बीएसपी से विधायक रहे हरिदास ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत न हरिदास का स्वागत किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से बीजेपी उम्मीदवार हैं और वो अपनी ताकत बढ़ाने की कवायद में हैं। हरिदास की ज्वाइनिंग से बीजेपी को हरिद्वार में फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

You may have missed