गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थाना नंदा नगर घाट क्षेत्र में कांडई-माणखी मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना शनिवार आधी रात के बाद की है। पुलिस के अनुसार नंदा नगर घाट चौकी को बीती रात सवा बजे के करीब सूचना मिली कि ग्राम माणखी के पास एक मारुति सुजुकी कार संख्या यूके 07 डीएफ 8666 रोड से करीब तीन सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। इस पर नंदा नगर पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची मौके पर आसपास के गांव वालों और परिजनों की सहायता से तीनों व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल नंदा नगर घाट लाया गया। इनमें 42 वर्षीय बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूडी ग्राम कुंमजुंग, 51 वर्षीय राकेश सती पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी और 57 वर्षीय ललित प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई, थाना नंदा नगर घाट-जनपद चमोली शामिल हैं। इन तीनों की मौत हो गई है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त