गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थाना नंदा नगर घाट क्षेत्र में कांडई-माणखी मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना शनिवार आधी रात के बाद की है। पुलिस के अनुसार नंदा नगर घाट चौकी को बीती रात सवा बजे के करीब सूचना मिली कि ग्राम माणखी के पास एक मारुति सुजुकी कार संख्या यूके 07 डीएफ 8666 रोड से करीब तीन सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। इस पर नंदा नगर पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची मौके पर आसपास के गांव वालों और परिजनों की सहायता से तीनों व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल नंदा नगर घाट लाया गया। इनमें 42 वर्षीय बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूडी ग्राम कुंमजुंग, 51 वर्षीय राकेश सती पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी और 57 वर्षीय ललित प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई, थाना नंदा नगर घाट-जनपद चमोली शामिल हैं। इन तीनों की मौत हो गई है।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा