कोटद्वार : जिलाधिकारी गढ़वाल आशीष चौहान के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार ज्योति शंकर मिश्रा की टीम ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें टीम ने 50 वाहनों के चालान किये और 05 वाहनों को सीज किया। जिसमें बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले 16, बिना सीट बेल्ट-08 तथा सड़क सुरक्षा संबंधी अन्य नियमों को देखते हुए चालान किए गए। अभियान में ARTO कोटद्वार ज्योति शंकर मिश्रा, परिवहन कर अधिकारी सचल दल कोटद्वार जयंत वशिष्ठ ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बाईक स्ववाइड, प्रवर्तन दल, सचल दल के कर्मचारी सम्मिलित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी