17 July 2025

आसमानी आफत का कहर, 06 जिलों में बिजली गिरने से 12 की मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान

पटना : प्रदेश के छह जिलों में बीते 24 घंटे के भीतर वज्रपात की कहर ने 12 लोगों की जान ले ली। बक्सर में चार, पश्चिम चंपारण में तीन, कटिहार में दो, जबकि कैमूर, लखीसराय और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने ग्रामीण इलाकों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इन हादसों पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “आपदा की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वज्रपात जैसे हादसों से बचने के लिए जागरूकता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को अलर्ट किया है कि बारिश और गरज-चमक के समय खुले मैदान, पेड़ के नीचे या जलस्रोतों के निकट न रहें। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।लगातार हो रही वज्रपात की घटनाओं से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है और प्रभावित गांवों में राहत व जागरूकता कार्य शुरू कर दिया गया है।