कोटद्वार । 500 से भी अधिक वर्षों के संघर्ष के बाद श्री रामलाल के विराजमान होने के ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी आज पूरा विश्व हो रहा है इस शुभ कार्य से कोटद्वार भी अछूता नहीं रहा । प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर सभी धर्म, जाती, लिंग के लोग किसी भी तरह के भेदभाव के बिना पूरे देश में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण और रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जश्न को मना रहा है प्रायः कोटद्वार नागरिकों द्वारा अपने प्रयासों से सुंदरकांड, सफाई तथा रामायण आधारित प्रसंगों पर कार्यक्रम चलाए जा रहे है । इसी क्रम में रविवार को कोटद्वार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने एक संध्या श्री राम के नाम कार्यक्रम में शिरकत की जिसका शुभारंभ शोभायात्रा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार से हुआ, जिसमें कोटद्वार विधानसभा के हजारों राम भक्तों ने पहुंचकर शोभा यात्रा को भव्य बनाया ।
विधानसभा अध्यक्ष और जनता जनार्दन ने जय श्री राम के नारों के साथ मालवीय उद्यान पहुंच कर शोभा यात्रा को भजन संध्या कार्यक्रम में बदल कर राम भजनों का आनंद लिया । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने श्री राम मंदिर आंदोलन के कारसेवकों को सम्मानित किया जिसमें रामकृष्ण, राकेश मित्तल, लाल चंद्र बहरानी, राजेंद्र वैध आदि लोग रहे । अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा देश व विश्व राम मय हो रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि यह सब राम राज्य में ही संभव है हमें जहां एक और विकास मिल रहा है साथ ही आस्था के क्षेत्र में भी लगातार कार्य हो रहा है फिर चाहे वह केदारनाथ व बद्रीनाथ के पुर्निर्माण की बात हो या फिर पहाड़ों को रेल के माध्यम से जोड़ने की बात हो, प्रधानमंत्री की उत्तराखंड पर एक अनोखी अनुकंपा है जिससे हम सभी लोग परिचित हैं विधानसभा अध्यक्ष ने गीतकार पवन गोदियाल व उनकी सुपुत्री कविता गोदियाल व उनकी समस्त टीम को भी सम्मानित किया ।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में पवन गोदियाल व कविता गोदियाल द्वारा श्री राम चंद्र के सुंदर भजन व प्रसंग दिखाए गए । विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से विनती की कि 22 जनवरी के इस शुभ अवसर को हम दिवाली की तरह मनाएं । विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को दीपदान व नववर्ष के कैलेंडर देकर शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, सुमन कोटनाला, ऋषि कंडवाल, पंकज भाटिया, अनिता आर्य, अभिलाषा भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण