बागेश्वर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग थीम पर महिला होली प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।प्रतियोगिता में बाबा बागनाथ होली ग्रुप प्रथम व नदीगांव की बाला जी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान नव मतदाताओं का सम्मानित करने के साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।
सोमवार को नुमाईश मैदान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप टीम द्वारा महिला होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर लोगों को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। महिला होल्यारों ने आगामी 19 अप्रैल को सभी लोगों से अपने घरों से निकल कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। होली के माध्यम से लोगों को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा बिना किसी भय और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दीपक पाठक, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, आलोक पांडे, डॉ राजीव जोशी, हरीश दफौटी, उमेश जोशी, उमेश शाह, हिमांशु चौबे, कन्हैया वर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तरकाशी से बड़ी खबर : गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत की खबर, 7 लोग थे सवार
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में युवाओं के हृदय स्वास्थ्य के लिए तीन दिवसीय जागरूकता अभियान, युवा अवस्था में बढ़ते ह्दय रोग के मामलों पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक; चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्री