24 July 2024

बरेली की शातिर नशा सप्लायर चाची की बहु चढ़ी पौड़ी पुलिस के हत्थे बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को लगातार दे रही थी चकमा

 
 
कोटद्वार। उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाएं जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने व क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम ने अवैध नशा तस्करी अभियोगों में वांछित गंगापुर, थाना बारादई, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी 41 वर्षीय अभियुक्ता बेबी उर्फ चाची पत्नी दिलीप को बरेली से गिरफ्तार किया गया। बेबी उर्फ चाची बरेली से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में नशा सप्लाई करने में लगातार सक्रिय रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा सीआईयू प्रभारी मौहम्मद अकरम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा शामिल थे।