बिजनौर : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चांदपुर मार्ग पर बेल्जियम की एग्रिस्टो कंपनी की नई यूनिट बनेगी। इसकी नींव रखने के लिए वहां की राजकुमारी एस्ट्रिड 65 प्रतिनिधियों के साथ दो मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी। उनके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की भी संभावना है। इस दौरे को देखते पुलिस, प्रशासन अलर्ट हो गया है।
इसको लेकर एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी की दूसरी यूनिट लगनी है। इस यूनिट के लिए दो मार्च को भूमि पूजन होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेल्जियम के राजा के प्रतिनिधि के रूप में वहां की राजकुमारी एस्ट्रिड आएंगी। उनके साथ 65 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इनमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत वहां की सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दिन यहां पहुंच सकते हैं। इस कंपनी ने वर्ष 2022 में जिले में उत्पादन शुरू किया था। यहां के उत्पाद विदेशों को भी निर्यात किए जाते हैं। कंपनी करीब 750 करोड़ की लागत से फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज की यूनिट लगा रही है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बेल्जियम की राजकुमारी और प्रतिनिधि आ रहे हैं जिनको लेकर प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया है।
More Stories
फिट इंडिया अभियान, मॉडल बनेंगे शैक्षणिक संस्थान, पीएम के आह्वान को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने कसी कमर, स्वास्थ्य-शिक्षा विभाग का सबसे पहले छात्र-छात्राओं पर फोकस
श्री झंडा जी महोत्सव 2025 : गुरु मंत्र पाकर धन्य धन्य हुई गुरु की प्यारी संगतें, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज बुधवार सुबह करेंगे विशेष पूजा अर्चना
शिक्षा विभाग को मिले 789 अतिथि शिक्षक, मैरिट के आधार पर चयन कर जिलों को भेजी सूची