देहरादून : उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये है तैयारी
- पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन अभियान 11 मार्च से 22 मार्च 2025 तक चलेगा।
- इस दौरान नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया पूरी होगी।
- पंचायत चुनाव नामावलियों को अंतिम रूप देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में यह प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
- आयोग ने सभी ज़िलों के डीएम और पंचायत अधिकारियों को इस कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे मतदान सूची को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं ताकि छूटे हुए मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें। इस कार्य में सामाजिक संगठनों और मीडिया की भी मदद लेने की बात कही गई है।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव
इसके अलावा, आयोग ने चुनाव से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं जैसे मतदान केंद्रों की स्थिति और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की। राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर व्यापक तैयारी की जा रही है।
More Stories
शैक्षिक भ्रमण : SGRR यूनिवर्सिटी के छात्रों ने AIIMS ऋषिकेश का किया दौरा
Just An idea can change your life : यह कहावत हुई सार्थक, “राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति
सतत अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में सतत, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को किया सम्मानित