7 November 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। चुनाव दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जब परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आयोग की टीम ने हाल ही में बिहार का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें राजनीतिक दलों के साथ चर्चा भी शामिल थी। राज्य में करीब 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जो इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे।

You may have missed