7 October 2024

भाजपा सरकार की ना तो विभागों पर और ना ही अधिकारियों पर है पकड़ – पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा

 
कोटद्वार । विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन से लगा हुआ काशीरामपुर मल्ला में दो माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए रोड़ी पत्थर तोड़े गए थे लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण न कर सड़क पर खुदाई कर चलता बना जिससे क्षतिग्रस्त मार्ग अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है ।पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार का न तो विभागों पर पकड़ है और न ही विभागीय अधिकारियों पर जिस कारण अधिकारी जन समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। दो महीने पूर्व रेलवे लाइन काशीरामपुर मल्ला में जल संस्थान की पाइप लाइन गंदा पानी आने के कारण खोदी गई थी लेकिन दो माह के बाद भी पेयजल लाइन को ठीक नही किया गया है ओर कई फीट गहरे खड्डे करके विभाग चलता बना ।
राणा ने कहा कि आने जाने वालीं सड़क पुनः निर्माण हेतु दो माह से खुदी पडी है जिस पर ठेकेदार सड़क की खुदाई कर लापता है अच्छी-खासी सड़क खोदकर  स्थानीय निवासियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है कई एक्सिडेंट उक्त सड़क की खुदाई के कारण हो चुके है । पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने दोनों विभागों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते दोनों विभागों ने समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो वे क्षेत्र की जनता के साथ विभाग में अनिश्चित कालीन धरने के लिए मजबूर होंगे।

You may have missed