देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख राजीव तलवार को राज्य सरकार द्वारा लगातार चौथी बार राजाजी टाइगर रिजर्व का ऑरनरी वन्य जीव प्रतिपालक नामित किया गया है। तलवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पुनः उन्हें इस जिम्मेदारी योग्य समझा।
राजीव तलवार के मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताई है। तलवार स्वयं वन्य जीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु सक्रिय रहने वाले व्यक्ति हैं। उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें उपरोक्त दायित्व प्रदान किया है । तलवार उत्तराखंड भाजपा के तीन बार आईटी विभाग के प्रमुख रह चुके हैं और वर्तमान में तीसरी बार मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख भी है। तलवार ने कहा कि वन्य जीवों के प्रति हमें अपना नजरिया सकारात्मक रखना चाहिए क्योंकि हमने उनके प्रवास स्थल को अतिक्रमित किया है, जिससे उनका जन जीवन प्रभावित हुआ है इसी कारण उनके स्वभाव में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जागरूकता हेतु द्वारा दिशा में अभियान चलाएंगे।
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान