4 February 2025

भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने रोड शो कर जनता से मांगा समर्थन

कोटद्वार । भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने सिगड्ड़ी, झंडीचौड, रतनपुर, बालासौड में घर घर जाकर तथा रोड शो के माध्यम से लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के अपील की, उन्होंने कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए भाजपा का मेयर होना जरुरी है कोटद्वार की अपनी एक छोटी सरकार भाजपा की रहेगी तभी कोटद्वार का चहुंमुखी विकास हो सकेगा और क्षेत्र में व्याप्त अनेकों समस्याओं का निराकरण हो पाएगा । भ्रमण कार्यक्रम में पार्षद प्रत्याशी रितु चमोली, मनीष भट्ट, जिला मंत्री राकेश देवरानी, अमित भारद्वाज, मुकेश डबराल, अनुज भट्ट, ऋषभ हिन्दवान, अंकित, विनोद रावत, महेंद्र सिंह नेगी, विनयपाल सिंह नेगी, विवेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।