कोटद्वार । बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई की भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। सूचना पर धुमाकोट पुलिस व एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की रमेश लाल, उम्र-70 वर्ष, पुत्र मुकुन्दी लाल, निवासी ग्राम- मैरा, धुमाकोट व प्रदीप, उम्र-37 वर्ष, पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट, हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली की मौके पर मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति किशोर कुमार, उम्र 35 वर्ष, पुत्र लीला राम, निवासी- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली घायल हो गया। जिसे अस्पताल भिजवाया गया है। धुमाकोट पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह लोग बुधवार को ही दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में शामिल होकर वापस दिल्ली जा रहे थे।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण