9 May 2025

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में होगी भाजपा की करारी हार – पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा

 
कोटद्वार । उत्तराखण्ड की केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव मे स्थानीय आम जनमानस प्रदेश सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है ।पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत भारी मतों के अन्तर से जीत दर्ज करेंगे । कहा कि केदारनाथ क्षेत्र की जनता उनके एवं पूरे देश की आस्था के केन्द्र केदारनाथ धाम के साथ जिस प्रकार सोने का पीतल में परिवर्तित होने, देश की राजधानी में दूसरे केदारनाथ धाम की स्थापना की कोशिश जैसे क्रियाकलापों से जनता बखूबी वाकिफ है । भाजपा ने क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बडा छल किया है जिसका जबाब जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों के अन्तर से हराकर देने का पूरा मन बना चुकी है।कांग्रेस ने पूरी एकजुटता का परिचय देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे बेहतर प्रचार प्रसार किया है ।

You may have missed