कोटद्वार । जेएसआर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हीरो आफ द नेफा महावीर चक्र विजेता वीर शहीद राइफलमैन बाबा जसवंत सिंह रावत के शौर्य दिवस पर उनके पैतृक गांव बीरोंखाल ब्लॉक के बाडियों में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत संदेश, कला और सांस्कृतिक संस्था के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार देर शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
संस्था के लोक गायक संजय रावत व उनकी टीम ने मेरी भाग्यानी बौ, कांध मा बंदूक छन, ब्वारी लाण नेपाल की और मुलमुल केकू हैसणी छै तू, आदि गढ़वाली गानों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान की बोर्ड पर मास्टर सुनील राणा, ढ़ोलक पर पुनीत थापा, आक्टो पैड पर आयुष कुकरेती और आक्टो पैड पर ऋषि ध्यानी ने संगत दी। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य प्रेम सिंह नेगी, दीपू पोखरियाल, दिनकर पोखरियाल और शंभू पोखरियाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ के छात्रों की टीम ने की भेंट
व्यावसायिक, उद्यमिता एवं रोजगार परक शिक्षा को दिया जाए बढ़ावा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त, राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलोजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का हुआ कार्य