गोपेश्वर (चमोली)। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने सुभाई गांव स्थित नवनिर्मित भविष्य बदरी मंदिर का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को मंदिर के शीघ्र उद्घाटन से पूर्व सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष सती ने मंदिर परिसर में लक्ष्मी मंदिर के निर्माण, प्रसाद वितरण काउंटर, पूजा सामग्री काउंटर और शूज स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि अब बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भविष्य बदरी के दर्शन के लिए आ रहे है। ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना समिति की प्राथमिकता है। सती ने स्थानीय लोगों और बीकेटीसी अधिकारियों से समन्वय बनाकर मंदिर क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, नृसिंह मंदिर के प्रभारी संदीप कप्रवान, जेई गिरीश रावत समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन