देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिताऐं बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गयी है।
बुधवार को द्वितीय दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ वर्ग के नाटक में राइका वाण विजेता रहा, समूह नृत्य में राइका देवाल प्रथम, राइका वाण द्वितीय, राइका सवाड तृतीय, वाद-विवाद में राइका वाण प्रथम, राइका मेलखेत द्वितीय, राइका मुदोली तृतीय, समूह गान में राइका देवाल प्रथम, राइका स्वांग द्वितीय, राइका वाण तृतीय, श्लोकोच्चारण में राइका देवाल की वंदना प्रथम, राइका देवाल के अरविंद द्वितीय, राइका सवाड की मंजू तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल, डा. विरल पटेल, खंड संयोजक कुलदीप सिंह शास्त्री, बलवीर चन्द्र, राजपाल राणा, बीसी मिश्रा आदि मौजूद थे।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी