पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में बुधवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाये रखने के दिये निर्देश।
बुधवार को उपजिलाधिकारी ने सीएचसी पोखरी के औचक निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पायी जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खामियों में सुधार लाने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दोरान एसडीएम ने स्टोर रुम, दवाई वितरण कक्ष, ओपीडी, वार्ड, पैथालॉजी लैब, ड्यूटी चार्ट, डाक्टर कक्षों, फार्मेसिस्ट कक्ष, साफ सफाई आदि को देखा। निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के लिए सीएचसी अधीक्षक डा. गरिमा को निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखी जाय। निरीक्षण के दौरान एलडीसी कर्मचारी रोहित मैठाणी अनुपस्थित पाया गया जिसका स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा. गरिमा, डा. अंशुमन, डा. राजकुमार, डा. प्रियम गुप्ता, फार्मेसिस्ट लखपत नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत आदि मौजूद थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी, 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए देहरादून शहर में 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा
श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालो पर बीकेटीसी करेगी वैधानिक कार्यवाही
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सपरिवार किये श्री बदरीनाथ धाम दर्शन, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपेड पर की अगवानी