देहरादून: फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय “फ्लो बाजार” का आज होटल अकेता, राजपुर रोड, देहरादून में प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा द्वारा उद्घाटन किया गया। फिक्की फ्लो, जो कि व्यवसाय और उद्यमिता में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, ने महिला-नेतृत्व वाले ब्रांडों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक फ्लो बाजार के माध्यम से मंच प्रदान किया। इस आयोजन में प्रदर्शकों और आगंतुकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली, जिससे रविवार, 6 अक्टूबर को और भी अधिक गतिशील अनुभव की उम्मीद है।
कार्यक्रम की शुरुआत ओलंपस हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिनके नृत्य ने दर्शको को भाव विभोर किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर अपने प्रसिद्ध गीत “ढोल बजने लगा” पर छात्राओं के साथ मंच पर एक सहज नृत्य में भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, “महिला उद्यमी समाज की प्रगति की रीढ़ हैं। उनकी रचनात्मकता, जुनून और दृढ़ संकल्प न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि एक अधिक समावेशी और समृद्ध समाज को भी प्रेरित करता है। जब महिलाएं व्यवसाय में सफल होती हैं, तो समाज फलता-फूलता है। मुझे ख़ुशी है कि फिक्की फ्लो , उत्तराखंड चैप्टर ने मुझे फ्लो बाजार में आमंत्रित किया और मै उनका धन्यवाद करती हूँ। ”
यह कार्यक्रम फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. चारु चौहान और पूर्व इमिडिएट पास्ट चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें फ्लो टीम के सदस्यों का सहयोग रहा। डॉ. गीता खन्ना , सीनियर वाइस चेयर, डॉ. मानसी रस्तोगी, सचिव, और त्रिप्ती बेहल वाइस चेयर, हरप्रीत कौर, ट्रेज़रर, निशा ठाकुर, जॉइन्ट, ट्रेज़रर एवं कंचन भोला, एग्जीक्यूटिव मेम्बर, फ्लो शामिल रही । महिलाओं द्वारा संचालित विविध ब्रांडों की प्रदर्शनी के साथ, यह आयोजन एक अनूठा खरीदारी और नेटवर्किंग अनुभव दिलाता है । पहले दिन आगंतुकों ने विभिन्न स्टॉल का आनंद लिया । फ्लो बाजार कल 6 अक्टूबर को भी रहेगा। आयोजक ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि इन प्रेरक महिलाओं का समर्थन करने और जीवंत बाज़ार का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं