नैनीडांडा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल की अध्यक्षता में कैरियर काउन्सिलिंग सेल के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ / मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन पब्लिक सर्विस ट्रिब्यनल देहरादून न्यायाधीश उमेश चन्द्र ध्यानी द्वारा छात्र/छात्राओं की काउन्सिलिंग करते हुए उन्हें न्याय विभाग से सम्बन्धित जानकारी, व्यवहारिक ज्ञान एवं समाजिक मूल्यों को साथ लेते हुए छात्र/छात्रायें कैसे एक जागरूक एवं समाज के लिए सुदृढ़ नागरिक के रूप में अपने को तैयार कर सकते हैं सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।
छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल द्वारा उन्हें सामान्य ज्ञान एवं सम-सामयिक घटनाओं से सम्बन्धित ज्ञान अर्जित करने की सलाह प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउन्सिलिंग सेल की संयोजक डॉ. अंजना शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में थाना धुमाकोट से सुनील पंवार थानाध्यक्ष धुमाकोट, विजय नौटियाल (ए.एस.आई.), पवन कुमार, महाविद्यालय के प्रोफेसर इन्दु तिवारी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. अर्चना, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. मिथिलेश तोपाल, सीबी ध्यानी एवं समस्त प्राध्यापक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश