कोटद्वार। पौड़ी जनपद में स्कूल जाने वाली एक बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां चैलूसैंण क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। परिजनों की ओर से राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने पॉक्सो और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को भेज दी है। घटना के बाद से किशोरी डरी हुई है, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटवारी सर्किल बिचला ढांगू की राजस्व उपनिरीक्षक सुमन रावत ने बताया कि ये घटना बीते मंगलवार शाम चैलूसैंण क्षेत्र के एक गांव की है। बताया कि पीड़ित किशोरी अन्य छात्राओं के साथ गांव लौट रही थी। रास्ते में नशे में धुत एक युवक अजीत ने पीड़िता की सहेलियों के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत की। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना से पीड़िता काफी घबरा गई और घर जाकर मां और अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन रात को ही पटवारी चौकी पहुंचे और घटनाक्रम की लिखित तहरीर दी।
पटवारी सुमन रावत ने बताया कि समीपवर्ती सर्किलों के पटवारी उमेश शर्मा, अमित कुमार, विजय चौहान को जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया और पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। आरोपी युवक अजीत के खिलाफ पॉक्सो समेत बीएनएस की संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त