4 December 2024

सीडीओ जीएस खाती ने चंद्रापुरी में प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग : मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने चंद्रापुरी में प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने प्राथमिक विद्यालय चंद्रापुरी के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं शौचालय में भी साफ-सफाई व्यवस्था रहे। इसके साथ ही पानी की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे ताकि पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लक्ष्मी बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट आदि मौजूद रहे।




You may have missed