गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता कुलदीप नेगी का आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर स्वागत किया गया। अधिवक्ता कुलदीप नेगी को आप की ओर से प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। गुरूवार को बार एसोसिएशन की ओर से उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में आप की रीति-नीति को जनता तक पहुंचाया जाएगा ताकि जनता का आप के प्रति जुड़ाव हो सके और उत्तरांखड के अन्य जिलों की भांति चमोली जिले में भी जनाधार बढ़ सके। इस मौके पर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव संदीप सिंह रावत, आप नेता भवान सिंह चौहान, एडवोकेट भूपाल सिंह रावत, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, मनोज भट्ट, किशन सिंह फरस्वाण, शंकर मनराल, समीर बहुगुणा, लक्ष्मण कठेत, राजेंद्र सिंह नेगी, मदन मिश्रा, विनोद नेगी, प्रकाश रावत आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच