-रूद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंची
गोपेश्वर (चमोली)। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट गुरूवार को पूजा विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गये है। कपाट बंद होने के बाद रूद्रनाथ की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंच गयी है। जहां पर छह माह तक पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उत्सव डोली का स्वागत किया और सभी की खुशहाली की कामना की।
छह माह तक उच्च हिमालयी क्षेत्र में भक्तों के दर्शन के बाद गुरूवार को शीतकाल के कपाट बंद होने के बाद रूद्रनाथ की उत्सव डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पहुंच गई है। जहां पर छह माह तक पूजा अर्चना की जाएगी। कपाट बंद होने के बाद सांय काल को नगर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उत्सव डोली का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी