चमोली : खरीफ की फसल बोने के लिए जिले के सभी 39 न्याय पंचायतों में बीज उपलब्ध हो चुका है। कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों यह उन्नतशील प्रजाति का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि खरीफ की फसल उडद, झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, रामदाना, सावा, धान का 564 कुंतल बीज लिया गया है। जिले की सभी न्याय पंचायतों में स्थित कृषि निवेश केंद्रों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है। कृषक अपने नजदीकी कृषि निवेश केंद्र से निर्धारित 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ फसलों का बीज ले सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद में 53129 कृषक अभी कृषि विभाग में पंजीकृत है। किसानों की मांग के अनुसार समय से पर्याप्त मात्रा में बीज लिया गया है। किसान अपने घर के समीपवर्ती न्याय पंचायत से यह बीज निर्धारित अनुदान पर ले सकते है।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा