गोपेश्वर (चमोली)। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र तथा अति तीव्र वर्षा की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरूवार 12 सितम्बर को जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय और गैर शासकीय तथा निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनवाडी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को शिक्षण संस्थाओं में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए है।
More Stories
नीति आयोग की मानव पूँजी से संबंधित क्रांति
नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में पौड़ी पुलिस की पैनी नजर : लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में खाद्य व पेय पदार्थ विक्रेताओं का सत्यापन और गुणवत्ता जांच जारी
मंगलौर पुलिस ने बिछड़े 10 वर्षीय भोले को माता-पिता से मिलाया, गमजदा परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान