12 March 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम देहरादून के होली मिलन कार्यक्रम में की शिरकत

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने और समरसता की भावना को बढ़ाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा वित्तीय पारदर्शिता के लिए विकसित ई-कोष वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम देहरादून नागरिकों को उच्च स्तरीय जन सुविधाएं प्रदान करने और शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके तहत केदारपुरम में 3.5 हेक्टेयर भूमि पर 5 करोड़ की लागत से योगा पार्क और यमुना कॉलोनी में 1.3 करोड़ की लागत से एक नया पार्क बनाया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दो स्थानों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक माह तीन पर्यावरण मित्रों को “स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना” के तहत दस हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम ने भवन कर भुगतान के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है और वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ई-कोष पोर्टल विकसित किया गया है। उन्होंने स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम देहरादून के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देश में 68वें और उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहने की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस वर्ष यह रैंकिंग और बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की है, जिससे महिला सशक्तिकरण को नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सख्त भू-कानून लागू कर रही है और निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमति देकर निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। रोजगार को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने साढ़े तीन वर्षों में 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी है।

इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि 2025 तक सहस्त्रधारा स्थित पूर्व ट्रेंचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को समाप्त कर वहां एक व्यापक हाट बाजार विकसित किया जाएगा। साथ ही, शहरवासियों को बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है।