देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और सम्मान को प्रदर्शित करता है। देश की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक हमेशा तत्परता के साथ अपना योगदान देते है जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों द्वारा किए गए सर्वाेच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। भारतीय सेना के वीर जवानों द्वारा पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने सैनिकों की वीरता पर नाज है और पूरा देश उनकी बहादुरी को नमन करता है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के महत्वकांक्षी उत्कर्ष प्राजेक्ट के तहत् स्मार्ट बन रहे जिले के सरकारी स्कूल
मॉडल विलेज मैठाणा बनेगा कीवी उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डीएम संदीप तिवारी एवं सीडीओ नंदन कुमार ने कीवी पौध लगाकर की इसकी शुरूआत
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ – डीएम डॉ. आशीष चौहान