4 December 2024

शहीद लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए नैनीताल पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाले रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। शहीद लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचकर सीएम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम ने उनके परिजनों से बातचीत कर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी। सीएम ने कहा उनके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान सीएम धामी ने शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कहा कि कैंची हरतपा हाली मोटर मार्ग को अब लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

You may have missed