4 December 2024

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

लैंसडौन । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में 14 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगणों द्वारा प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल द्वारा जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माला अर्पण करने के बाद जानकारी दी और शुभकामनाएं प्रेषित की गई, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा और विकास के लिए हमें सदैव कार्यरत रहना होगा साथ ही उनके सपनों को पूरा करने, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना होगा । तत्पश्चात विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया । जिसमें विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया ।
कक्षा 1 के विद्यार्थियों के लिए कार्ड और ब्लेजर पहन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धनुष ने प्रथम, अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 के विद्यार्थियों हेतु बैग पैकिंग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हर्ष ने प्रथम तथा आरुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 3 के विद्यार्थियों हेतु नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीरत, द्वितीय स्थान पर ईवान रहे। कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों हेतु खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में टीम आरव ने जीत का खिताब अपने नाम किया, बालिका वर्ग में टीम आरवी अव्वल रही ।
कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों हेतु आयोजित तीन पैर वाली दौड़ में कक्षा छठी के वंश और अनुज की जोड़ी ने प्रथम, कक्षा सातवीं के अभय अग्रवाल और अंशुमन ने द्वितीय एवं कक्षा छठी के पीयूष और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग हेतु आयोजित म्यूजिकल चेयर में कक्षा सातवीं की छात्रा आशिता राणा ने जीत का मुकाम अपने नाम किया। कक्षा नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं हेतु क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं ने भी प्रतिभाग किया । इसमें बालिका वर्ग ने जीत अपने नाम की, कक्षा नवीं से बारहवीं तक के छात्रों के मध्य रस्साकस्सी खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्रों ने जीत हासिल कर पुरूष अध्यापकों के साथ फाइनल राउंड में प्रतिभाग कर छात्रों ने जीत का खिताब अपने नाम किया । तत्पश्चात विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।