देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, चंपावत में भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी विपिन कुमार एवं अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टनकपुर में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता इस जुगत में लगे हुए हैं कि कैसे भी करके निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों को आपस में बांटने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करती है वहीं कांग्रेस अपने चहेते वोट बैंक को खुश करने के लिए अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने तक को ठुकरा देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 और तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया। वहीं कांग्रेस धारा 370 को फिर से लागू करने वालों की सोच रखने वालों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है। हमारी सरकार टनकपुर में करोड़ों की लागत से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है। पूर्णागिरी मंदिर के लिए रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है। शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर भी हमारी सरकार कार्य कर रही है। इस कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन का विस्तार होगा। 56 करोड़ की लागत से आईएसबीटी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद टनकपुर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। इसके साथ ही टनकपुर में करोड़ों की लागत से आयुष अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। ये सभी कार्य टनकपुर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि *भाजपा जिन कार्यों को शुरू करती है उनका लोकार्पण भी करती है।* उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए टनकपुर निकाय क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह मेहरा, चुनाव प्रभारी क्षेत्रपाल मौर्य, पूरण मेहरा, शिवराज कठैत, रोहताश अग्रवाल, नारायण दत्त जोशी, हेमा जोशी, दीप चंद पाठक, धर्मपाल आर्य, हर्षवर्धन रावत, दीप चंद रजवार, विनोद वर्मा, विद्या, सुरेश वाल्मीकी, शंकरलाल प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण