ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। महोत्सव में 50 से अधिक देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए योग प्रेमियों का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से पवित्र और शुभ कार्यों के लिए बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 समिट का जिक्र करते हुए बताया कि दुनियाभर से आए प्रतिनिधि यहां के योग और आध्यात्मिक वातावरण से गहराई से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व में योग और शांति के केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया हर्षिल दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने देशभर के नागरिकों से सर्दियों में उत्तराखंड घूमने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने घाम तापो पर्यटन यानी ठंडे मौसम में धूप का आनंद लेने वाले पर्यटन को प्रोत्साहित करने की भी बात कही।
इसके अलावा, सीएम धामी ने देश-विदेश के पर्यटकों को आगामी कुंभ मेला और नंदा राजजात यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी