- सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में अफसरों ने की शुगर मिल संचालकों से मुलाकात
- गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चौड़ाई नियम मुताबिक रखने की दी नसीहत
- संचालक पुलिस के निर्देशों से सहमत, निर्देश लागू करने का दिया आश्वासन
मंगलौर : बीते दिनों एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली गंगनहर में मातहतों के साथ बैठक करते हुए दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान उत्तम शुगर मिल के युनिट हेड एलएस लंबा, गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह , ट्रांसपोर्ट इंचार्ज शिव कुमार, सुरक्षा अधिकारी वीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे जिन्होंने निर्देशों को लागू करने पर सहमति प्रकट की।
मीटिंग में उत्तम शुगर मिल में आने वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टिगत निर्देश दिए गए
- शुगर मिल में आने वाले गन्ने की ट्राली ट्रक के पीछे रात्रि में रिफ्लेक्टर व लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जा सके।
- गन्ने के ट्राली ट्रक के साइड व पीछे गन्ना भारी मात्रा में लटके रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है उनको भी काट कर गाड़ी की साइज निर्धारित मानक के अनुसार रखा जाए।
- रात्रि में गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लाइट की व्यवस्था सही कर उत्तम शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें।
- ओवरलोड पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- रात्रि में गाड़ियों को कानवाई के रूप में निकाला जा सकता है।
- गन्ना केंद्र पर रात्रि में 8:00 बजे तक सभी गाड़ियां पहुंच जाए। यदि गाड़ियां आती है तो उनको सर्विस रोड पर सुव्यवस्थित तरीके से पार्क किया जाए। नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार से लोड वाहनों को पार्क न किया जाए।
- सीसीटीवी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए।
More Stories
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक!