कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के गणित विषय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र अजय नेगी एवं बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा आक्षी बिष्ट ने एक सप्ताह 11 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाली गणित कार्यशाला 2024 में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया । इसका आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी व एमटीटीएस ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया । विद्यार्थियों को प्रतिभाग हेतु प्रेरणा व मार्गदर्शन गणित विभाग की प्रभारी डॉ तृप्ति दीक्षित व प्राध्यापक अजय सिंह ने दिया । प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने गणित विभाग को बधाई दी एवं विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर गणित विभाग प्रभारी डॉ तृप्ति दीक्षित ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियो को बधाई दी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरणा दी ।
More Stories
उत्तराखंड के प्रवासी बंधुओं को “मेरी गणना मेरे गाँव” अभियान से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता
कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण
सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश