गोपेश्वर (चमोली)। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रविवार को चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पंचांग गणना के आधार पर भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि तय कर ली गई है। जिसके तहत 18 मई को भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट यात्राकाल के लिए खोले जाएंगे।
कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत भगवान रुद्रनाथ जी की चल विग्रह को 14 मई को गर्भगृह से मन्दिर परिसर में आम भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान होगी। जिसके पश्चात 16 मई को भगवान रुद्रनाथ जी की डोली रुद्रनाथ मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी और 18 मई को प्रातः चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में मन्दिर के कपाट भक्तों के लिए दर्शनों के लिए खोल दिए जायेंगे। इस वर्ष भगवान रूद्रनाथ पुजारी के रूप में सुनील तिवारी को नियुक्त किया गया है। पंचांग गणना के अवसर पर आशुतोष भट्ट, धीरेंद्र भट्ट, अमित सिंह, बंशीधर भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेल में मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव’ का दसवां दिन
38वें राष्ट्रीय खेल : 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल बना चैंपियन, उत्तराखंड को सिल्वर, दिल्ली ने कांस्य जीता
उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि