कोटद्वार। कोटद्वार जिला कांग्रेस कार्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ और प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री स्व. बलदेव सिंह आर्य की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व बलदेव सिंह आर्य को स्मरण करते हुए कहा कि यह महान विभूति ने आजादी के संघर्ष में अपना प्रेरणास्पद योगदान दिया वहीं बिकास कार्यों को धरातलीय अमलीजामा पहनाया। साथ ही सामाजिक समरसता के लिए समाज के बीच बहुमूल्य योगदान दिया, वे उत्तरप्रदेश के समय प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री रहने के साथ लंबे समय तक विधायक भी रहे। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल, रंजना रावत पूर्व प्रदेश महामंत्री, बलबीर सिंह रावत एवं शिवलोक रावत उपाध्यक्ष, नईम अहमद पूर्व पार्षद, महावीर सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष सुखरौ, मोo स्वाले जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अंकुर केष्टवाल, अभिषेक रावत, अमित नेगी, कृपाल सिंह नेगी जिला सचिव, सुबेग जोशी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता यूथ, अनिल सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह नेगी, जावेद, प्रवीण नेगी, मनोज आदि सम्मलित रहे ।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश