कोटद्वार । भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न, लौह महिला इन्दिरा गांधी की 107वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, लोह महिला, भारत रत्न इन्दिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन्दिरा 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को परास्त कर पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया और बंग्लादेश को अलग राष्ट्र का दर्जा दिलवाया, बैंकों का राष्ट्रीय करण कर जनता के धन की सरकारी जवाब देयी सुनिश्चित करवाई, प्रिवी पर्स की व्यवस्था समाप्त कर सरकार के सशक्तिकरण कार्य किया, गरीबी उन्मूलन, देश वासियों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए ग्रामीण बैंको की स्थापना, पोखरन परमाणु परीक्षण, ऐतिहासिक हरित क्रांति की योजनाएं प्रारंभ की, महिला शसक्तीकरण के लिए योजनाएं बनाई, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपूर्व योगदान आदि राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अविस्मरणीय भूमिका निभाई । इस अवसर पर नगर व जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक!