कोटद्वार। हंस फाउंडेशन की संस्थापक करुणामयी माता मंगला जी एवं परमपूज्य भोले महाराज की प्रेरणा से कोटद्वार में देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में सतपुली में आयोजित हो रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव 11 से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। नेत्र चिकित्सा महोत्सव के पांचवे दिन दोनो स्थानों पर 1002 मरीजों ने पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया। नेत्र रोग क्लिनिक में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रवि ने हंस क्लिनिक कोटद्वार और डॉ नितिन मुकेश ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में सभी मरीजों की आंखों की आंखों जांच की। जांच में 301 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया।
मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 896 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव अगले दो दिन और चलेगा। हंस क्लिनिक कोटद्वार के विवेक भंडारी के अनुसार आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र महोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की