गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर की ओर से सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जल सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई तथा बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, गीत, झुमैलो, कविता, भाषण के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से तमाम प्रकार की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसलिए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी स्वच्छता को लेकर अपने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी, पूर्व अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद भट्ट, पुष्पा पासवान आदि मौजूद थे।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त