कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पटेल मार्ग में एक बंद घर में युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के घर के पास ही एक सब्जी वाली सब्जी बेचती है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था। सब्जी बेचने वाली ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक की पहचान 31 वर्षीय प्रतीक गर्ग के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक के माता-पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। युवक घर मे अकेला रहता था। वहीं आसपास वालों ने बताया कि वह काफी समय से नशा भी करता था। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………