कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पटेल मार्ग में एक बंद घर में युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के घर के पास ही एक सब्जी वाली सब्जी बेचती है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था। सब्जी बेचने वाली ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक की पहचान 31 वर्षीय प्रतीक गर्ग के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक के माता-पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। युवक घर मे अकेला रहता था। वहीं आसपास वालों ने बताया कि वह काफी समय से नशा भी करता था। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब