गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत वाण के प्राथमिक विद्यालय भीडिंग में शिक्षक की तैनाती की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंपा है। जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने कहा कि प्राथमिक भीडिंग में बीते छह माह से शिक्षक न होने के कारण बच्चों की पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला गया है। उन्होंने कहा वर्तमान में भीडिंग विद्यालय में 23 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत है। आगामी 28 से परीक्षाऐं हो रही है लेकिन विद्यालय में शिक्षक न होने से परीक्षाओं होना संभव नहीं है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से तत्काल विद्यालय शिक्षक के तैनाती की मांग की है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज