कोटद्वार । डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश चंद्र कोठारी ने कण्वनगरी कोटद्वार में देश के नामदेवा चक्रवर्ती सम्राट भरत की मूर्ति स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कण्वनगरी कोटद्वार क्षेत्र महान तपस्वी महर्षि कण्व द्वारा स्थापित कण्वाश्रम के समीप अवस्थित है। इसी आश्रम में शकुंतला का लालन पालन हुआ और उनका विवाह हस्तिनापुर नरेश दुष्यंत के साथ इसी आश्रम में संपन्न हुआ। तथा उनके पुत्र भरत ने भी इसी स्थान पर जन्म लिया। कहा कि आश्चर्य की बात है कि ऐसे महान व्यक्तित्व को हमारी सरकारें भूल गई हैं। क्षेत्र में उनके नाम से न तो कोई भव्य स्मारक और न ही कोई स्मृति स्थल विकसित किया गया है। कण्वनगरी कोटद्वार में चक्रवर्तीसम्राट की मूर्ति स्थापित करने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से इस संबंध में अविलंब सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी