कोटद्वार । डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश चंद्र कोठारी ने कण्वनगरी कोटद्वार में देश के नामदेवा चक्रवर्ती सम्राट भरत की मूर्ति स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कण्वनगरी कोटद्वार क्षेत्र महान तपस्वी महर्षि कण्व द्वारा स्थापित कण्वाश्रम के समीप अवस्थित है। इसी आश्रम में शकुंतला का लालन पालन हुआ और उनका विवाह हस्तिनापुर नरेश दुष्यंत के साथ इसी आश्रम में संपन्न हुआ। तथा उनके पुत्र भरत ने भी इसी स्थान पर जन्म लिया। कहा कि आश्चर्य की बात है कि ऐसे महान व्यक्तित्व को हमारी सरकारें भूल गई हैं। क्षेत्र में उनके नाम से न तो कोई भव्य स्मारक और न ही कोई स्मृति स्थल विकसित किया गया है। कण्वनगरी कोटद्वार में चक्रवर्तीसम्राट की मूर्ति स्थापित करने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से इस संबंध में अविलंब सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की है।
More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ANTF की टीम ने 785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
अतिथि शिक्षकों ने किया पंचायत चुनाव ड्यूटी का विरोध